भारत विभाजन-विस्थापन और पुनर्वास तथा विभाजन की प्रक्रिया एवं परिणामों का वर्णन करें?-Partition of India – Displacement and resettlement?
14-15 अगस्त1947 को एक नहीं बल्कि दो राष्ट -भारत और पाकिस्तान के रूप में बांट दिया गया। आपने इतिहास की पाठ्य-पुस्तक में उस राजनीति के बारे में पढा़ होगा। कि जिसके दोनों देशों के भू-भाग को रेखांकित करते हुए सीमा रेखा खींच दी गई। मुस्लिम लीग ने द्वि-राष्ट्र सिद्धांत की बात की थी।जिसके अनुसार भारत किसी एक कौम का नहीं बल्कि हिंदू और मुसलमान नाम की दो कौमों का देश था।