political Science

ब्रिक्स (BRICS) क्या है? ब्रिक्स (BRICS) के उद्देश्य?, What is BRICS? Objectives of BRICS?

ब्रिक्स (BRICS) की संकल्पना की बात की जाए तो अमेरिका की एक वैश्विक वित्तीय कम्पनी गोल्डमैन सैक्स के प्रसिद्ध एक अर्थशास्त्री जिम- ओ-नील ने 2001 में ब्रिक (bric) शब्द सर्वप्रथम प्रयोग किया था। ब्रिक (bric) के नाम 4 देशों के नाम पर रखा गया था B से ब्राजील ,R से रूस ,I से इंडिया और C से चीन है।

भारत के राष्ट्रपति के अनुच्छेदों की जानकारी? Information about the Articles of the President of India?

अनुच्छेद 52 के अनुसार भारत का एक राष्ट्रपति होगा।
अनुच्छेद 53(1) के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति ने निहित होगी जिसका उपयोग सीधे वह स्वयं अथवा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से संविधान के अनुसार करेगा।
इस प्रकार भारत का राष्ट्रपति कार्यपालिका का प्रधान है किन्तु वह कार्यपालिका शक्ति का उपयोग मंत्रिपरिषद के परामर्श से करता है क्योंकि यहाँ संसदीय प्रणाली है और मंत्रिपरिषद संसद के प्रति उत्तरदायी होती है। साथ ही भारत के राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होता है।

भारतीय संविधान का इतिहास, महत्व, अर्थ और विशेषताएं?-History, Importance, Meaning, and Features of the Indian Constitution?

भारतीय संविधान ब्रिटिश सरकार के केबिनेट मिशन प्रस्ताव के आधार पर भारतीय संविधान सभा की शुरुआत की गई थी। भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 में हुई थी।

भारतीय संविधान सभा के कुछ मुख्य रूप से समितियाँ थी। उन सभी समितियों में से सबसे महत्वपूर्ण समिति प्रारूप समिति थी जिसे हम मसौदा समिति के नाम से भी जानते है। इस महत्वपूर्ण समिति के अध्यक्ष डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी थे। मसौदा समिति का कार्य भारतीय संविधान को लिखना था।

भारतीय संविधान के लिए भीमराव अम्बेडकर की भूमिका?-Role of Bhimrao Ambedkar for Indian Constitution Hindi?

प्रारूप समिति (Drafting committee) का केवल प्रारम्भिक पाठ्य को लिखने के लिए नहीं बल्कि भारतीय संविधान में प्रारूप समिति का जिम्मा  था कि विभिन्न समितियों द्वारा भेजे गए अनुच्छेद के आधार पर भारतीय संविधान का लिखित पाठ तैयार करें। जिसे बाद में संविधान  सभा के समक्ष पेश किया जाए।  

डॉ.बी.आर.अम्बेडकर जी को भारतीय संविधान का मुख्य वास्तुकार क्यों कहा जाता है?- Why is Dr.B.R .Ambedkar called the chief architect of the Indian Constitution?

# डॉ.बी.आर.अम्बेडकर जी को भारतीय संविधान का मुख्य वास्तुकार क्यों कहा जाता है? भारत का संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है। भारत का संविधान ब्रिटिश सरकार के समय केबिनेट मिशन द्वारा भारत  के संविधान सभा का गठन किया गया। संविधान सभा में कई समितियों द्वारा भारतीय संविधान  को तैयार किया गया। साथ ही …

डॉ.बी.आर.अम्बेडकर जी को भारतीय संविधान का मुख्य वास्तुकार क्यों कहा जाता है?- Why is Dr.B.R .Ambedkar called the chief architect of the Indian Constitution? Read More »

दल-बदल क्यों करते है तथा दल-बदल अधिनियम की आखिरी शक्ति किसके पास होती है?-Why do the defections and who has the last power of the anti-defection act in Hindi?

दल-बदल के काफी ज्यादा किसी राजनीति दल पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है। जिससे कोई भी राजनीति पार्टी अपने अस्तित्व हो खोने लगती है। दल-बदल जैसी हरकत किसी नहीं संसद या विधायक को नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे राजनीति दल तथा उनके जीवन पर असर पड़ता है। 

दल-बदल से आपका क्या अभिप्राय है?-What does defection mean in Hindi?

दल – बदल का अर्थ है कि उम्मीदवार ने जिस दल के टिकट पर चुनाव लड़ा हो उस दल का त्याग करके किसी अन्य दल में शामिल होना या निर्दलीय सदस्य के रूप में बने रहना। इसमें सरकारी पक्ष को छोड़कर विरोधी खेमे में मिलना और विरोधी खेमे के व्यक्ति का सरकारी पक्ष में आ जाना भी शामिल है। चौथे आम चुनाव 1967 से दल-बदल की राजनीति शुरू हुई।